IPL 2025
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
आईपीएल सीजन 18 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए अब तक काफी अच्छा रहा है। टीम प्लेऑफ तक पहुँच गयी है। RCB के अभी 2 लीग मैच बाकी है। जो 23 मई और 27 मई को लखनऊ में SRH और LSG के खिलाफ है। इन दोनों मैचों को जीतकर RCB Points Table में टॉप 2 में खत्म कर सकती है। जिससे Qualifier 1 खेलकर जीतने पर सीधे फाइनल में प्रवेश मिल जायेगा। जबकि हारने पर फिर एक मौका।

RCB का एक और खिलाड़ी Playoffs से बाहर
वहीं RCB का एक और खिलाड़ी टीम छोड़कर प्लेऑफ से पहले अपने देश के लिए खेलने चला जायेगा। यह खिलाड़ी लुंगी एंगडी है। लुंगी एंगडी 26 मई को आईपीएल 2025 से चले जायेंगे। एंगडी WTC फाइनल के तैयारियों लिए अपनी टीम साउथ अफ्रीका से जुड़ेंगे।
जहाँ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में फाइनल खेला जायेगा।

लुंगी का रिप्लेसमेंट
ब्लेस्सिंग मुजर्बानी
लुंगी की जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने ब्लेस्सिंग मुजर्बानी को खरीदा है। जिम्बावे के तेज गेंदबाज ब्लेस्सिंग 75 लाख में RCB टीम से जुड़ेंगे।

KKR ने भी लिया एक रिप्लेसमेंट
शिवम् शुक्ला
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी एक रिप्लेसमेंट लिया है। KKR ने रोवमन पॉवेल की जगह शिवम् शुक्ला को लिया है। शिवम् शुक्ला leg-spinner है। शिवम् Domestic क्रिकेट में मध्य प्रदेश से खेलते है। वह 30 लाख में KKR टीम के साथ जुड़ेंगे।
रोवमन पॉवेल की सर्जरी
आपको बता दे रोवमन पॉवेल को टॉन्सिल की सर्जरी करानी है। इस कारण वह दोबारा KKR से नहीं जुड़े।
KKR अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स के खिलाफ 25 मई को दिल्ली में खेलेगी। KKR यह मैच जीतकर सिर्फ 14 पॉइंट्स तक ही पहुँच सकती है। जबकि MI पहले ही 14 पॉइंट्स तक पहुँच चुकी है।
और दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ की चौथी टीम बन जाएगी।
Playoffs के मैच
IPL 18
Qualifier 1 – 29 May, New PCA Stadium, Chandigarh
Eliminator – 30 May, New PCA Stadium, Chandigarh
Qualifier 2 – 1 June, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Final – 3 June, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad