IND vs SL
वनडे
मैच टाई
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की श्रृंखला की शुरूआत ‘टाई मैच ‘ से हुई। दोनों टीमें पहले वनडे में 230 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाये थे।
जवाब में भारत की टीम 230 रन पर ऑलआउट हो गयी और यह मैच ‘टाई’ हो गया।

पहले मैच में टॉप परफॉर्मेंस देने वाला ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है। यह खिलाड़ी चोटिल होने के कारण अब बचे हुए दोनों वनडे मैच नहीं खेल पायेगा।

मैच के दौरान लगी थी चोट
हम बात कर रहे है श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वनिंदू हसरंगा की। हसरंगा पहले मैच में शानदार 3 विकेट झटके थे।जिसमें विराट कोहली, के एल राहुल और कुलदीप यादव के विकेट थे। लेकिन अपने 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर वनिंदू हसरंगा चोटिल हो गए थे। वनिंदू हसरंगा को लेफ्ट hamstring की pain थी। जो MRI स्कैन में injury को confirm किया।
वनिंदू हसरंगा टीम से बाहर चले गए।
उनकी जगह रिज़र्व खिलाड़ी जेफरी वांडरसे को रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है।

श्रीलंका टीम को लगा तीसरा बड़ा झटका
माथीसा पथिराना और दिलशान मदुशंका
श्रीलंका टीम को यह तीसरा बड़ा झटका है। इससे पहले माथीसा पथिराना और दिलशान मदुशंका injury के चलते इस ODI सीरीज से बाहर हुए थे। दिलशान मदुशंका को भी लेफ्ट hamstring थी। और माथीसा पथिराना को right shoulder mild sprain की Injury हुई थी।
इनके जगह मोहम्मद शिराज ने डेब्यू किया और ईशान मलिंगा श्रीलंका टीम में आये।
पहला मैच टाई होने के बाद अब जो टीम बचे हुए दोनों मैच जीतेगी ट्रॉफी उसकी होगी।
बचे हुए दो वनडे इस दिन होंगे।
2nd वनडे – 4 जुलाई
3rd वनडे 7 अगस्त
वहीँ टी-20 श्रृंखला के बाद भारतीय टीम की नजर वनडे श्रृंखला जीतने पर होगी।