SL vs IND

टी-20 और वनडे

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी-20 और वनडे टीम हुई घोषित।

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच

1st टी-20 – 27 जुलाई

2nd टी-20 – 28 जुलाई

3rd टी-20 – 30 जुलाई

और वनडे मैच

1st वनडे – 2 जुलाई

2nd वनडे – 4 जुलाई

3rd वनडे 7 अगस्त


टी-20 टीम –


इस टीम में सबसे बड़ा निर्णय कप्तान और उप कप्तान के रूप में लिया गया है। सूर्यकुमार यादव को टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वही शुभमण गिल को उप कप्तान। वहीं हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की यह पहली सीरीज है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ उनका तालमेल कैसा रहता है।

टीम में

ऋषभ पंत

अक्षर पटेल

अर्शदीप सिंह

और मोहम्मद सिराज का नाम है।

जबकि कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और आवेश खान टी-20 टीम से बाहर है। वहीं जिम्बाबे दौरे पर गए ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और मुकेश कुमार जैसे टॉप परफॉर्मर का नाम श्रीलंका सीरीज में नहीं है।

  • सूर्यकुमार यादव (c)
  • शुभमण गिल
  • यशस्वी जैसवाल
  • ऋषभ पंत (wk)
  • संजू सैमसन (wk)
  • रियान पराग
  • रिंकू सिंह
  • हार्दिक पांड्या
  • शिवम दुबे
  • अक्षर पटेल
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • रवी बिश्नोई
  • अर्शदीप सिंह
  • खलील अहमद
  • मोहम्मद सिराज।


वनडे टीम –


वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभाल रहे है। लेकिन उप-कप्तान शुभमण गिल को बना दिया गया है। वहीं टीम में रोहित के साथ विराट कोहली भी है।

जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह वनडे टीम में नहीं है।


टीम में के एल राहुल, श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। रियान पराग और हर्षित राणा को डेब्यू खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गयी है। वहीं सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जैसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के लिए वनडे टीम में कोई जगह नहीं है।

  • रोहित शर्मा(c)
  • शुभमण गिल (vc)
  • विराट कोहली
  • के एल राहुल(wk)
  • ऋषभ पंत(wk)
  • श्रेयस अय्यर
  • शिवम दुबे
  • रियान पराग
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • खलील अहमद
  • हर्षित राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *