मैनचेस्टर टेस्ट
IND vs ENG
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 5 मैचों की श्रृंखला अब मैनचेस्टर पहुंच गया है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जायेगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए है।

नितीश कुमार रेड्डी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी चोट के चलते सीरीज से ही बाहर हो गए है। नितीश रेड्डी Left Knee Injury के चलते टीम से बाहर हुए। रेड्डी को इंडिया के लिए रवाना कर दिया गया है।

अर्शदीप सिंह
वहीं मैनचेस्टर में अर्शदीप सिंह के डेब्यू के आसार थे। लेकिन वह इससे ठीक पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। अर्शदीप को left thumb में इंजरी हुई है। फिलहाल अर्शदीप को सिर्फ चौथे टेस्ट से बाहर किया गया है।

रिप्लेसमेंट के रूप में अंशुल कम्बोज को टीम के साथ जोड़ा गया है। चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम इस प्रकार है।
- यशस्वी जैसवाल
- शुबमण गिल (कप्तान)
- अभिमन्यु ईस्वरन
- करुण नायर
- साई सुदर्शन
- के एल राहुल
- ऋषभ पंत ( उपकप्तान व विकेट कीपर )
- ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर )
- रवींद्र जडेजा
- वाशिंगटन सुंदर
- कुलदीप यादव
- शार्दुल ठाकुर
- आकाश दीप
- जसप्रीत बुमराह
- प्रसिद्ध कृष्णा
- मोहम्मद सिराज
- अंशुल कम्बोज
आकाश दीप
वहीं आकाश दीप भी Groin Injury के कारण मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।
वहीं खबर यह थी कि इस टेस्ट में ऋषभ पंत सिर्फ बैट्समैन के रूप खेलते दिख सकते है । जबकि ध्रुव जुरेल विकेटकीपर बैट्समैन के रूप में प्लेइंग XI का हिस्सा हो। लेकिन मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में शुबमण गिल ने साफ कर दिया कि पंत ही विकेट कीपिंग करेंगे।
तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत के चोटिल होने पर दोनों परियों में ध्रुव जुरेल ने ही विकेट-कीपिंग की थी। ऋषभ सिर्फ बल्लेबाजी के लिए आये थे। पंत को अंगूठे में चोट लगी थी।

5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत जरुरी है। भारत के पास यहाँ सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने का मौका होगा। वहीं इंग्लैंड की टीम के पास श्रृंखला जीतने का मौका होगा।