INDIA A vs ENGLAND LIONS

IND 557/10 (1st Inning)

इधर आईपीएल 2025 का फाइनल करीब है। उधर India A की टीम England Lions के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाते हुए 557 रन ठोक डाले है।

BCCI

30 मई से 2 जून तक खेले जा रहे 4 दिन के इस टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने आयी । India A की टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी।

  1. अभिमन्यु ईस्वरन (c)
  2. यशस्वी जैसवाल
  3. करुण नायर
  4. सरफराज खान
  5. ध्रुव जुरेल (vc)(wk)
  6. नितीश कुमार रेड्डी
  7. शार्दुल ठाकुर
  8. हर्ष दुबे
  9. अंशुल कम्बोज
  10. हर्षित राणा
  11. मुकेश कुमार।


करुण नायर का डबल धमाका

Double Century

लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे, करुण नायर ने दोहरा शतक जड़ डाला। करुण नायर ने 204 रन की पारी खेली, जो 281 बॉल पर आयी। इस दौरान करुण नायर ने 26 चौकों के साथ एक छक्का भी जड़ा।

Sony Liv

शतक से चुके सरफराज और जुरेल

वहीँ दूसरी ओर सरफराज खान ने 92(119) रन बनाकर शतक से चूक गए । जबकि उपकप्तान ध्रुव जुरेल भी 94(120) रन की पारी खेलकर आउट हो गए। सरफराज ने अपनी इस पारी में 13 चौके लगाए। जबकि ध्रुव जुरेल ने 11 चौके के साथ 1 छक्का भी लगाया। जुरेल भी अपने शतक से चूक गए।

Sony Liv


टीम इंडिया की टेस्ट टीम में करुण नायर और ध्रुव जुरेल का नाम है। जबकि सरफराज खान टीम से बाहर है।

England Lions 587/10 (1st Inning)

भारत की ओर से मुकेश कुमार को 3 विकेट और शार्दुल ठाकुर 2 विकेट मिला। जबकि अन्य 5 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। एक विकेट करुण नायर को भी मिला। करुण नायर ने 3 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया। एक ओवर सरफराज खान ने भी डाला जिसमें 2 रन दिए।

INDIA A 241/2 (2nd Innings)

दूसरी पारी में इंडिया ए के टॉप 4 खिलाड़ियों ने अर्धशतक बनाये। यह मैच यहीं ड्रॉ हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *