आईपीएल सीजन 18 खत्म होने से पहले इंडिया A की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी होगी। जहाँ INDIA A की टीम को 30 मई से पहला टेस्ट मैच खेलना है। इस दौरे के लिए INDIA A की टीम घोषित कर दी गयी है।


INDIA A की टीम –

  • अभिमन्यु ईस्वरन (C)
  • यशस्वी जैसवाल
  • करुण नायर
  • ध्रुव जुरेल (VC)
  • नितीश कुमार रेड्डी
  • शार्दुल ठाकुर
  • ईशान किशन(wk)
  • मानव सुथार
  • तनुष कोटियन
  • मुकेश कुमार
  • आकाश दीप
  • हर्षित राणा
  • अंशुल कम्बोज
  • खलील अहमद
  • ऋतुराज गायकवाड़
  • सरफराज खान
  • तुसार देशपांडे
  • हर्ष दुबे।


पहला टेस्ट 30 मई से 2 जून को कैंटरबरी में है। जबकि दूसरा टेस्ट 6 से 9 जून नॉर्थम्पटन में खेला जायेगा। आपको बता दे आईपीएल 3 जून को समाप्त हो रहा है। इसके ठीक बाद शुबमण गिल और साई सुदर्शन दूसरे टेस्ट के लिए INDIA A टीम से जुड़ेंगे। और 6 से 9 जून नॉर्थम्पटन में खेलते दिखेंगे। इंडिया ए की टीम इंग्लैंड में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो 4 डे टेस्ट मैच खेलेगी।


वहीँ INDIA A टीम और भारत की सीनियर टीम के बीच 13 से 16 जून को Intra-squad मैच खेला जायेगा। जो बेकेनहम में खेला जायेगा। ये सभी मैच लोकल समय के अनुसार 10 बजे से शुरू होंगे।


फिलहाल भारत की सीनियर टीम का squad अभी आना बाकी है। काफी हद तक आप अंदाजा लगा सकते है की INDIA A टीम से कई खिलाडी भारत की सीनियर टीम का हिस्सा हो सकते है।

के एल राहुल भी दूसरे टेस्ट में इंडिया ए टीम से खेलते दिख सकते है। बात करें टीम इंडिया की तो करुण नायर और साई सुदर्शन टीम में आ सकते है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला 20 जून से शुरू होगी। जिसमें शुबमण गिल टीम इंडिया की टेस्ट टीम के नए कप्तान हो सकते है। जबकि उप कप्तान ऋषभ पंत बन सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *