24 मई को BCCI ने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी। भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान शुबमण गिल को बनाया गया। जबकि उपकप्तान ऋषभ पंत को चुना गया है।

भारत की टेस्ट टीम –
- यशस्वी जैसवाल
- शुबमण गिल (कप्तान)
- अभिमन्यु ईस्वरन
- करुण नायर
- साई सुदर्शन
- के एल राहुल
- ऋषभ पंत ( उपकप्तान व विकेट कीपर )
- ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर )
- नितीश रेड्डी
- रवींद्र जडेजा
- वाशिंगटन सुंदर
- कुलदीप यादव
- शार्दुल ठाकुर
- आकाश दीप
- जसप्रीत बुमराह
- प्रसिद्ध कृष्णा
- मोहम्मद सिराज
- अर्शदीप सिंह

इस टेस्ट टीम में साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह के पास डेब्यू का मौका है। जबकि करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। वहीं अभिमन्यु ईस्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा के पास एक बड़ा मौका।

वहीं रोहित और विराट के रिटायरमेंट के बाद कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर भी किये गए है। जिसमें सरफराज खान पहला बड़ा नाम है। जबकि श्रेयस अय्यर का नाम न होना चौंकाता है। वहीं मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा और ऋतुराज गायकवाड़ के लिए कोई जगह नहीं बनी।
भारत की संभावित XI
- यशस्वी जैसवाल
- के एल राहुल
- करुण नायर
- शुबमण गिल (C)
- ऋषभ पंत (VC व WK)
- नितीश रेड्डी/ साई सुदर्शन
- रवींद्र जडेजा
- वाशिंगटन सुंदर/ प्रसिद्ध कृष्णा
- आकाश दीप/ शार्दुल ठाकुर
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज
IND vs ENG 5 Test
20 जून – 4 अगस्त
इस दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी जो 4 अगस्त तक चलेगी। भारत की टीम 6 जून को इंग्लैंड के लिए मुंबई से रवाना होगी। जहाँ भारत की टीम इंडिया ए टीम के साथ intra squad मैच खेलेगी। यह intra squad मैच 13 जून से खेला जायेगा। यह 3 दिन का मैच होगा। इंडिया ए टीम पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद होगी। जहाँ इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो 4 डे टेस्ट मैच खेलेगी। जिसके बाद Intra squad मैच होगा।