आईपीएल का फाइनल 3 जून को है इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड दौरे पर जहाँ भारतीय Men’s टीम 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। वहीँ Women’s टीम 5 टी 20 और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी।


पहला टी-20 28 जून को खेला जायेगा। टी 20 और वनडे के लिए भारतीय Women’s टीम घोषित कर दी गयी है।


टी-20 टीम –

  • हरमनप्रीत कौर (c)
  • स्मृति मंधाना, (vc)
  • सैफाली वर्मा
  • जैमिमाः रॉड्रीगॅस
  • ऋचा घोष (wk)
  • यास्तिका भाटिया (wk)
  • हरलीन देओल
  • दीप्ति शर्मा
  • स्नेह राणा
  • श्री चरणी
  • सुचि उपाध्याय
  • अमनजोत कौर
  • अरुंधति रेड्डी
  • क्रांति गौंड
  • सयाली सतघरे।

वनडे टीम –

  • हरमनप्रीत कौर (c)
  • स्मृति मंधाना, (vc)
  • प्रतिका रावल
  • हरलीन देओल
  • जैमिमाः रॉड्रीगॅस
  • ऋचा घोष (wk)
  • यास्तिका भाटिया (wk)
  • तेजल होसबनिस
  • दीप्ति शर्मा
  • स्नेह राणा
  • श्री चरणी
  • सुचि उपाध्याय
  • अमनजोत कौर
  • अरुंधति रेड्डी
  • क्रांति गौंड
  • सयाली सतघरे।

टी-20 मैच

  • 28 जून – नाटिंघम
  • 1 जुलाई – ब्रिस्टल
  • 4 जुलाई – लंदन
  • 9 जुलाई – मैनचेस्टर
  • 12 जुलाई – बर्मिंघम

वनडे मैच

  • 16 जुलाई – सॉउथम्पटन
  • 19 जुलाई – लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन
  • 21 जुलाई – चेस्टर ली स्ट्रीट

एक तरफ भारतीय women टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टी-20 और 3 वनडे खेल रही होगी। दूसरी ओर भारतीय Men टेस्ट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने उतारेगी।

जबकि इंडिया ए की टीम 30 मई से ही इंग्लैंड में इंग्लैंड लायंस से दो 4 डे टेस्ट खेलेगी। वहीं 13 जून से इंडिया ए vs टीम इंडिया Intra Squad मैच भी होगा। यह मैच 3 दिन का होगा।

अंडर-19 टीम

इसी बीच भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड में होगी। जहाँ वह 5 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे। यह श्रृंखला 27 जून से शुरू होगी। जिसमें पहले वनडे खेले जायेंगे। इस टीम के कप्तान आयुष महात्रे होंगे। जबकि वैभव सूर्यवंशी भी यहाँ ओपनिंग करते दिखेंगे।

इसके लिए अंडर-19 टीम पहले ही घोषित हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *