भारत का Zimbabwe दौरा
एक तरफ भारतीय टीम वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्डकप खेल रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकती है।
वही दूसरी ओर बीसीसीआई ने Zimbabwe दौरे के लिए भारत की नई टीम घोषित कर दी है। जिसमें नए कप्तान का भी चयन किया गया है। यह टीम Zimbabwe में होने वाले टी-20 श्रृंखला के लिए चुनी गयी है।
शुभमन गिल टीम इंडिया के नए कप्तान
T20
बीसीसीआई ने Zimbabwe दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया है।

Zimbabwe दौरे पर भारत के मैच
भारत Zimbabwe दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा । सभी के सभी 5 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जायेंगे। जो इस प्रकार होंगे।
6 जुलाई – 1st T20
7 जुलाई – 2nd T20
10 जुलाई – 3rd T20
13 जुलाई – 4th T20
14 जुलाई – 5th T20
सीनियर खिलाड़ियों को आराम
इस दौरे पर सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीँ कई बड़े खिलाड़ियों के नाम इस टीम नहीं में है। इस टीम में कई ऐसे नाम है जो आईपीएल सीजन 2024 में चर्चित रहे है।

टी-20 में नए कप्तान का फैसला
इस टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी न देकर गिल को कप्तान बनाने का बड़ा फैसला दिखा है। टीम में संजू सैमसन भी है। जो आईपीएल में बेहतरीन कप्तानी करते दिखे है लेकिन उन्हें भी यहाँ यह मौका नहीं मिला है।
भारतीय टीम जुलाई के पहले सप्ताह में Zimbabwe दौरे के लिए रवाना होगी।

भारत की टी-20 टीम :
- शुभमन गिल (कप्तान)
- यशस्वी जैसवाल
- ऋतुराज गायकवाड़
- अभिषेक शर्मा
- संजू सैमसन (wk)
- रिंकू सिंह
- ध्रुव जुरेल (wk)
- नितीश रेड्डी
- रियान पराग
- वॉशिंगटन सुंदर
- रवि बिश्नोई
- आवेश खान
- खलील अहमद
- मुकेश कुमार
- तुषार देशपांडे।
इस टीम में कई नाम नहीं है। जो इस प्रकार है।
युजवेंद्र चहल
श्रेयस अय्यर
के एल राहुल
तिलक वर्मा
हर्षित राणा
मयंक यादव