INDIA A vs ENGLAND LIONS

करुण नायर का दोहरा शतक

शतक से चुके सरफराज और जुरेल

इंडिया A vs England Lions 1st 4 डे टेस्ट मैच समाप्त हो गया है। इस मैच में पहली पारी में करुण नायर ने दोहरा शतक जड़ा था। करुण नायर 204 (281) रन की पारी खेलकर आउट हुए। जबकि ध्रुव जुरेल 94 रन और सरफराज खान 92 रन बनाकर आउट हुए।

England Lions से जॉश हुल और जमान अख्तर को 3-3 विकेट मिले। जबकि एड्डी जैक को 2 विकेट मिले।


बराबर की टक्कर

3 खिलाड़ियों का शतक

India A टीम पहली पारी में 557 रन बनाकर ऑल आउट हुई । जवाब में, England Lions 587 रन बनाकर ऑल आउट हुई। England Lions की ओर से 3 खिलाड़ियों ने शतक जड़ा।

  • थॉमसन हाइनेस ने 171 (279) रन
  • मैक्स होल्डन ने 101 (101) रन
  • डेनियल मौसली ने 113 (157) रन

करुण नायर The Bowler

भारत की ओर से मुकेश कुमार को 3 विकेट और शार्दुल ठाकुर 2 विकेट मिला। जबकि अन्य 5 गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला। एक विकेट करुण नायर को भी मिला। करुण नायर ने 3 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया। एक ओवर सरफराज खान ने भी डाला, जिसमें 2 रन दिए।


4 अर्धशतक लगातार

वहीं India A टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 241 रन बनाये। दूसरी पारी में India A के टॉप 4 बैट्समैन ने अर्ध-शतकीय पारी खेली।

  • अभिमन्यु ईस्वरन 68 (87) रन
  • यशस्वी जैसवाल 64 (60) रन
  • ध्रुव जुरेल ने 53 (53) रन
  • नितीश कुमार रेड्डी ने 52* (47) रन

नितीश रेड्डी ने 52* रन की पारी में 5 चौके के साथ 3 छक्का भी जड़ा।


ड्रॉ

यह मैच आखिर में ड्रॉ रहा। दूसरा 4 डे टेस्ट मैच 6 से 9 जून के बीच County Ground, Northampton में खेला जायेगा। इस मैच में शुबमण गिल और साई सुदर्शन भी India A टीम से जुड़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *