दुलीप ट्रॉफी
ऋतुराज गायकवाड़ vs श्रेयस अय्यर
दुलीप ट्रॉफी के इंडिया C vs इंडिया D मैच में इंडिया C की 4 विकेट से जीत हुई। इंडिया C और इंडिया D टीम के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली। इंडिया C टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और इंडिया D टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे।

इंडिया D टीम
अक्षर पटेल
मैच में पहले बल्लेबाजी करने आयी इंडिया D टीम 164 पर ही ऑल आउट हो गयी थी। अक्षर पटेल को छोड़कर सभी बल्लेबाज 15 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे।
अक्षर पटेल ने 86 रन की पारी खेली जो 118 बॉल पर आये।
अक्षर ने इस पारी में 6-6 चौके-छक्के जड़े।

इंडिया C टीम
जवाब में इंडिया C टीम 168 रन बनाकर ऑल आउट हुई। जिसमें इंद्रजीत के 74 रन और अभिषेक पोरेल के 34 रन अहम थे।
हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके।

इंडिया D टीम की दूसरी पारी
दूसरी पारी में इंडिया D टीम 236 रन पर ऑल आउट हुई। इस पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर के 54 रन थे। देवदत्त पडिकल के 56 रन थे। पडिकल की अर्धशतकीय पारी अहम रही।
मानव सुथार ने 7 विकेट लिए।
इंडिया C टीम की दूसरी पारी
इंडिया C टीम ने 61 ओवर में 6 विकेट खोकर 233 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति की।
और इंडिया C टीम ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच
मानव सुथार
मानव सुथार को इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मानव सुथार ने 7 विकेट पहली पारी में व 1 विकेट दूसरी पारी में लिए। साथ ही पहली पारी में 1 रन व दूसरी पारी में 19* रन बनाये।
इस मैच में अर्शदीप सिंह भी खेल रहे थे जो सिर्फ 2 विकेट ले सके।
यानि ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया c ने श्रेयस अय्यर के इंडिया D टीम को हरा दिया।