भारत vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच

गिल का दोहरा शतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय टीम 587 रन पर ऑल आउट हुई। जिसमें, भारतीय कप्तान शुबमण गिल ने दोहरा शतक (269 रन) जड़ा। जिसमें गिल ने 30 चौकें व 3 छक्के लगाए। टेस्ट क्रिकेट में गिल का यह पहला दोहरा शतक है। जबकि एक दोहरा शतक वह वनडे में भी लगा चुके है। वहीं जडेजा 89(137) व यशस्वी 87(107) रन पर आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर ने 8 नंबर पर 42(103) रन का अहम योगदान दिया।

IMG – CRICVIK

हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ

303 रन की साझेदारी

इंग्लैंड ने पहले 2 बड़े विकेट तीसरे ओवर में ही खो दिए थे। जब आकाश दीप ने बेन डकेत व ओली पोप को पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड 88 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी। ऐसे में ब्रूक और स्मिथ ने 303(368) रन की साझेदारी की।
हैरी ब्रूक 158(234) रन पर आउट हो गए। लेकिन जेमी स्मिथ 184(207)* बनाकर नॉट आउट रहे। 11 में से 6 खिलाड़ी 0 पर आउट हुए।

आकाश और सिराज का Double Attack

6 Wicket Haul

मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट लिए। जबकि आकाश दीप ने 4 विकेट लिए। इनके अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर खत्म हुई। इसी के साथ भारत 180 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उतरा।

IMG – CRICVIK

इंग्लैंड की हार

608 रन का लक्ष्य

आकाश दीप का 10 विकेट

6 Wicket Haul

भारत ने दूसरी पारी 427/6 पर Declared किया। शुबमण गिल ने 161(162) रन की पारी खेली। जबकि जडेजा 69*, पंत 65 व राहुल ने 55 रन बनाये। इंग्लैंड को भारत ने जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड दूसरी पारी में 271 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत यह टेस्ट 336 रन से जीत गया। आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। इसी के साथ आकाश दीप ने इस टेस्ट में 10 विकेट झटके।

IMG – CRICVIK

प्लेयर ऑफ द मैच

(430 रन)

शुबमण गिल ने इस मैच में 430 (269 व 161) रन बनाये। गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी है। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन में खेला जायेगा।

ENG vs IND 1-1 ( 5 Tests)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *