दिग्वेश राठी और अभिषेक की भिड़ंत
आईपीएल सीजन 18 में लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के दौरान एक झड़प देखने को मिला। जब दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा आपस में भिड़ गए।

59(20)
अभिषेक शर्मा 20 बॉल पर 59 रन बनाकर दिग्वेश की बॉल पर आउट हो गए। अभिषेक को आउट करते ही दिग्वेश अपना नोट बुक वाला सेलिब्रेशन करने लगे। दिग्वेश अभिषेक को जाने का इशारा करते हुए कुछ बोलते है। जिसे नाराज अभिषेक उनसे पूछते हुए कुछ बोलते है। फिर मामला बढ़ जाता है। दोनों को समझाने और मामला शांत करने के लिए अंपायर और खिलाड़ी बीच में आ जाते है।
दिग्वेश फिर भी शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे।

दोनों खिलाड़ी पर एक्शन
दिग्वेश राठी पर जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट्स
मैच के बाद दोनों ही खिलाड़ी पर एक्शन लेते हुए दिग्वेश राठी को 50 % मैच फी जुर्माना । और 2 डिमेरिट पॉइंट्स जोड़ा गया। यह दिग्वेश की इस आईपीएल सीजन में तीसरी गलती है।
पहली बार 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 डिमेरिट पॉइंट्स मिला।
दूसरी बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 अप्रैल को 2 डिमेरिट पॉइंट्स दिग्वेश पर लगा था।।

5 डिमेरिट पॉइंट्स
अब दिग्वेश राठी के कुल 5 डिमेरिट पॉइंट्स हो गए है। नियम के अनुसार उन्हें अगले मैच से बैन कर दिया गया है। 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स का गुजरात जाइंट्स के साथ मैच है। लेकिन दिग्वेश फिर RCB के खिलाफ 27 मई को लखनऊ में खेलते दिखेंगे। अगर विराट के सामने फिर वह नोट बुक वाला सेलिब्रेशन करते है।
तो विराट उनका हाल केसरिच विल्लियम्स की तरह कर देंगे।

अभिषेक शर्मा पर जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट्स
वहीं अभिषेक शर्मा पर मैच फी का 25 % जुर्माना और 1 डिमेरिट पॉइंट्स जोड़ा गया है।

अंततः यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत लिया।