राहुल पहुंचे इंग्लैंड
2nd Unofficial Test
भारत की टेस्ट टीम 6 जून को इंडिया से इंग्लैंड पहुंची। लेकिन के एल राहुल पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए थे। राहुल 6 जून को इंडिया ए vs इंग्लैंड लॉयंस मैच में खेलते दिखें। गिल और साई सुदर्शन भी इस दूसरे टेस्ट में India A से जुड़ने वाले थे। लेकिन वह 6 जून को यहाँ आये ही है।
ऐसे में अब वो13 जून से होने जा रहे Intra-squad मैच खेलेंगे।

IMG – BCCI
राहुल का शतक
86 रन की साझेदारी
राहुल इस मैच में यशस्वी के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आये। एक तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे। यशस्वी 17 रन, अभिमन्यु 11 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। फिर राहुल और करुण नायर के बीच 86 रन की साझेदारी हुई।
करुण नायर 40(71) रन बनाकर आउट हो गए।

IMG – Jio Hotstar
राहुल और जुरेल की जोड़ी
राहुल का साथ देने ध्रुव जुरेल आये। दोनों के बीच 121 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान राहुल ने अपना शतक और जुरेल ने अर्धशतक जड़ा। ध्रुव जुरेल 52(87) रन बनाकर आउट हो गए। जबकि राहुल ने 116 रन पर अपना विकेट खोया। राहुल ने इस पारी में 15 चौकों के साथ 1 छक्का भी जड़ा।
वहीं नितीश रेड्डी 34(57) रन व शार्दुल 19(34) रन बनाकर आउट हुए।

IMG – X
Day 1 – Stumps
पहले दिन इंडिया ए की टीम ने 319 रन बनाकर 7 विकेट खोये। इस मैच में सरफराज खान नहीं थे। इंग्लैंड लॉयंस की टीम से क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए।
Day 2 – Stumps
दूसरे दिन इंडिया ए 348 रन पर ऑल आउट हो गयी। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आयी इंग्लैंड लायंस 327 रन पर ऑल आउट हुई।
इंडिया ए की और से खलील अहमद को 4 विकेट मिले।
8वें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी
- दूसरी पारी में इंडिया ए की टीम ने 417/7 पर declared किया।

जिसमें के एल राहुल ने 51 रन की पारी खेली। अभिमन्यु ने 80 रन की पारी खेली। वहीँ तनुष कोटियन ने 90* रन की पारी खेली। जबकि गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने भी 51* रन की पारी खेली।
तनुष और अंशुल के बीच 8वें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी हुई।
अंततः यह मैच ड्रा रहा। इंग्लैंड लायंस दूसरी पारी में ही 32/3 पर रह गई।