एशिया कप MEN’S टी-20


एशिया कप MEN’S टी-20 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एशिया कप टी-20 9 सितम्बर से UAE में खेला जायेगा। फाइनल 28 सितम्बर को होगा।

Groups –

एशिया कप MEN’S टी-20 2025 में कुल 8 टीमें खेलेंगी। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बाँटा गया है।

ग्रुप A में

  • इंडिया
  • पाकिस्तान
  • ओमान
  • UAE है।

ग्रुप B में

  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • अफगानिस्तान
  • हॉन्ग कॉंग है।

टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितम्बर को अफगानिस्तान vs हॉन्ग कॉंग मैच से होगा।

भारत के मैच

भारत अपना पहला मैच 10 सितम्बर को UAE से खेलेगा। वहीं 14 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान का महा-मुकाबला खेला जायेगा। इसके बाद 19 सितम्बर को भारत और ओमान के बीच मैच खेला जायेगा।

Super 4

लीग मैच के खत्म होते ही सुपर 4 के मैच होंगे। यानि 8 में से सिर्फ 4 टीमें सुपर 4 में खेलेंगी। सुपर 4, 20-26 सितम्बर तक चलेगा। फिर 28 सितम्बर को फाइनल खेला जायेगा।

भारत vs पाकिस्तान


एशिया कप टी-20 2025 में सबसे चर्चित भारत और पाकिस्तान मैच होगा। दोनों देशों के बीच हुए तनाव के बाद क्या दोनों टीमें यहाँ खेलेंगी ! WCL 2025 इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान का मैच एक दिन पहले रद्द करना पड़ा। WCL 2025 में कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युसूफ पठान, इरफान पठान ने खेलने से इंकार कर दिया था।

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा, कि क्या दोनों टीमें एशिया कप में 9 सितम्बर को खेलते दिखती है या नहीं।

इस बार भारत की टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बगैर पकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। वहीं सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव NCA में rehab कर रहे है। सूर्या ही एशिया कप टी-20 2025 में कप्तानी करते नजर आएंगे। अगर सूर्यकुमार यादव फिट नहीं हो पाते तो शुबमण गिल या हार्दिक पांड्या कप्तान हो सकते है। वैसे कप्तानी के लिए ऋषभ पंत या के एल राहुल भी अच्छा विकल्प होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *