पंजाब किंग्स फाइनल में

आईपीएल 2025

Qualifier 2 में मुंबई इंडियंस की हार

आईपीएल सीजन 18 के Qualifier 2 में मुंबई इंडियंस की हार । मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स फाइनल में पहुँच गयी है। यह मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था। वहीं मैच के दौरान दोनों टीमों ने एक बड़ी गलती की। जिसके कारण कप्तान हार्दिक पांड्या व श्रेयस अय्यर समेत दोनों टीमों पर एक्शन लिया गया।


श्रेयस अय्यर और पंजाब किंग्स पर एक्शन

24 लाख जुर्माना

दरअसल, श्रेयस अय्यर को Slow Over Rate के कारण 24 लाख जुर्माना लगा। और प्लेइंग 11 के साथ impact प्लेयर पर 6 लाख या 25% मैच फी का जुर्माना लगाया है। यह पंजाब किंग्स का इस साल की दूसरा गलती है।


हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस पर एक्शन

हार्दिक पांड्या बैन !

(आईपीएल 2026)

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी Slow Over Rate के कारण 30 लाख का जुर्माना लगा। और प्लेइंग 11 के साथ impact प्लेयर पर 12 लाख या 50 % मैच फी का जुर्माना लगा। यह मुंबई इंडियंस का इस साल की तीसरा गलती है।

ऐसे में पिछली बार की तरह अगले साल भी हार्दिक पांड्या आईपीएल 2026 के पहले मैच में बैन रहेंगे।

हार्दिक पांड्या बैन

(2025 – 1st Match)

2024 में भी हार्दिक 3 बार Slow Over Rate के दोषी पाए गए थे। और इस साल (2025) के पहले मैच से बाहर थे। मुंबई इंडियंस के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी। वहीं अगर मुंबई इंडियंस Qualifier 2 जीत भी जाते तो फाइनल में हार्दिक पांड्या बैन रहते।

Final – 3 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

(RCB vs PBKS)

17 साल बाद

पहली ट्रॉफी

इस साल (2025) का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच है। दोनों में से एक टीम 17 साल बाद अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *