फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु

IPL 2025

पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फाइनल में पहुंची। अब पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस को हराकर RCB से दोबारा भिड़ने के लिए फाइनल में आ गयी है।

17 साल बाद पहली ट्रॉफी

IPL Season 18

RCB vs PBKS

RCB और PBKS के आईपीएल सीजन 18 के फाइनल में आने से यह साफ हो गया है। कि 17 साल बाद इन दोनों में से कोई एक टीम पहली बार आईपीएल का ट्रॉफी उठाएगी। अब तक दोनों ही टीमें फाइनल ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी।


POINTS टेबल की टॉप 2 टीमें फाइनल में

  1. PBKS – 19 Points
  2. RCB -19 Points

श्रेयस अय्यर 2024 चैंपियन कप्तान

(KKR IPL 2024 Winners)

पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने वाली यह दोनों टीमें फाइनल तक आ गयी है। बात करें पंजाब किंग्स की, तो उनके पास श्रेयस अय्यर के रूप में एक चैंपियन कप्तान है। जो 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल ट्रॉफी जिता के आया है।

यही नहीं श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स को भी 2020 में फाइनल तक ले जा चुके है।

श्रेयस अय्यर – Into the Final

( DC, KKR & PBKS)
आईपीएल इतिहास में श्रेयस अय्यर 3 आईपीएल टीम को फाइनल तक ले जाने वाले पहले कप्तान है। ऐसे में इस साल श्रेयस अय्यर डिफेंडिंग कप्तान है।

देखना दिलचस्प होगा कि, क्या वह इस साल पंजाब किंग्स को आईपीएल ट्रॉफी जीता पाएंगे या नहीं !


RCB – Into the Final

(2009, 2011, 2016, 2025)

वहीं दूसरी ओर 3 बार आईपीएल फाइनल में जा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टीम का यह चौथी बार है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB इस साल ट्रॉफी जीत पायेगी!


फाइनल

3 जून नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

RCB और PBKS में से कोई एक टीम पहली बार विजेता बनेगी। इस साल यह दोनों टीमें 3 बार आपस में खेल चुकी है। और अब चौथी बार फाइनल में भिड़ेंगी। 3 में से 2 बार RCB पंजाब किंग्स को हरा चुकी है।

क्या फाइनल में पंजाब किंग्स हिसाब बराबर करेगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *