IPL 2025

ऋषभ पंत का शतक

118*(61)

आईपीएल 2025 के सभी लीग मैच कल समाप्त हो गया। आखिरी मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच लखनऊ में खेला गया। जिसे RCB की टीम 230 रन बनाकर आराम से जीत गयी। इस मैच में ऋषभ पंत ने 118* रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। लेकिन पंत ने इस मैच में एक बड़ी गलती कर दी। जिसके कारण वह आईपीएल 2026 में बैन हो जायेंगे और बड़ा जुर्माना भी लगा।


ऋषभ पंत पर लगा जुर्माना

30 लाख

ऋषभ पंत इस मैच में IPL Code of Conduct के तहत स्लो-ओवर-रेट के दोषी पाए गए। इस सीजन यह तीसरी बार हुआ है। इस वजह से कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत पर 30 लाख का जुर्माना लगा। जबकि प्लेइंग 11 और Impact प्लेयर पर, 12-12 लाख या 50 फीसदी मैच फी जुर्माना लगा।


आईपीएल 2026 में होंगे बैन

(First Match Restriction)

क्योंकि ऋषभ पंत से यह इस साल तीसरी बार हुआ है। ऐसे में वह आईपीएल 2026 के पहले मैच में बैन रहेंगे। उनकी जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कोई और करेगा।


आईपीएल 2025 में हार्दिक हुए थे बैन

(MI vs CSK)

ऐसा इस साल मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ भी हुआ था। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के पहले मैच से बैन थे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी।

अब देखना यह भी दिलचस्प होगा कि, क्या ऋषभ पंत आईपीएल 2026 में भी LSG के कप्तान होंगे या कोई और खिलाड़ी कप्तान बनेगा। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स 14 में से 6 मैच जीता। जबकि 8 मैचों में हार मिली। लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में 7 वें स्थान पर रहा।

जबकि टॉप 4 टीमें कुछ इस प्रकार थी।

Points Table

  1. Punjab Kings – 19 Points
  2. Royal Challengers Bengaluru -19 Points
  3. Gujarat Titans – 18 Points
  4. Mumbai Indians – 16 Points

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *