इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम व इंडिया ए टीम दोनों घोषित हो चुके है। जिसमें कुछ खिलाड़ियों के नाम भारतीय टेस्ट टीम में नहीं है। लेकिन वह इंडिया ए टीम का हिस्सा है। ऐसे में अपने आईपीएल मैच खत्म होते ही खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए है।

राजस्थान रॉयल्स से यशस्वी जैसवाल, ध्रुव जुरेल व तुसार देशपांडे पहुंचे। चेन्नई सुपर किंग्स से ऋतुराज गायकवाड़ पहुंचे। इनके साथ अभिमन्यु ईस्वरन, तनुष कोटियन भी इंग्लैंड पहुंच चुके है।
INDIA A टीम
- अभिमन्यु ईस्वरन (C)
- यशस्वी जैसवाल
- करुण नायर
- ध्रुव जुरेल (VC)
- नितीश कुमार रेड्डी
- शार्दुल ठाकुर
- ईशान किशन(wk)
- मानव सुथार
- तनुष कोटियन
- मुकेश कुमार
- आकाश दीप
- हर्षित राणा
- अंशुल कम्बोज
- खलील अहमद
- ऋतुराज गायकवाड़
- सरफराज खान
- तुसार देशपांडे
- हर्ष दुबे।

सरफराज और ऋतुराज भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन इंडिया ए टीम से खेलते दिखेंगे। इंडिया ए टीम का पहला 4 डे टेस्ट मैच 30 मई से इंग्लैंड लॉयन से होगा। जबकि दूसरा 4 डे टेस्ट मैच 6 जून से है। जिसमें गिल और साई सुदर्शन भी इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे और खेलते दिखेंगे।
के एल राहुल भी इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे
खबर है कि के एल राहुल भी इंडिया ए टीम से दूसरे टेस्ट में खेलना चाहते है। टीम इंडिया जहाँ 6 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वहीं राहुल पहले ही इंग्लैंड पहुँचकर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम से खेलते दिखेंगे।

वहीं 13 जून से भारतीय टेस्ट टीम और इंडिया ए टीम का Intra-squad मैच होगा। यह मैच काफी मजेदार होगा। इसके बाद, 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होगी।
कुछ खिलाड़ियों के लिए इंडिया ए टीम का यह दौरा काफी अहम रहेगा। भले ही वह भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा न हो। सरफराज खान जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे उन्हें टीम से Drop किया गया है।