IPL Restart

आईपीएल सीजन 18, 17 मई से Restart होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले कई टीमों को झटके मिले है। कुछ विदेशी खिलाड़ी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने चले गए है। तो कुछ खिलाड़ी चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए है।

Jos Buttler

गुजरात टाइटंस को लगा झटका


गुजरात टाइटंस की बात करें तो उनके टॉप 3 के बल्लेबाजों में से एक बटलर बाहर हो गए है। जॉस बटलर इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने के लिए आईपीएल छोड़कर चले जायेंगे। वह CSK के खिलाफ 25 मई को खेलने के बाद 26 मई को इंग्लैंड रवाना होंगे। ऐसे में उनके जगह GT ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस को रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया है। मेंडिस भी विकेट कीपर बैट्समैन है।

GT ने उन्हें 75 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है।

Kusal Mendis

पंजाब किंग्स को लगा झटका

वहीं पंजाब किंग्स ने भी injured लॉकी फर्गुसन की जगह काइल जेमिसन को लिया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन 2 करोड़ में PBKS टीम में शामिल हुए है।

फर्गुसन Hamstring Injury के कारण टीम से बाहर हुए है।

Kyle Jamieson

लखनऊ सुपर जाइंट्स को लगा झटका

जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव Back Injury के कारण आईपीएल से बाहर हो गए है। मयंक की जगह LSG ने न्यूजीलैंड के विलियम ओ रूर्के को 3 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।

Mayank Yadav

आईपीएल 2025 playoffs

TOP 4 Race


Playoffs की बात करें तो गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर सकते है। ऐसे में बटलर का न होना गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किल हो सकती है। जबकि पंजाब किंग्स पर उतना फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही टॉप 4 की रेस से बाहर है।

Playoffs के मैच

Qualifier 1 – 29 May, New PCA Stadium, Chandigarh
Eliminator – 30 May, New PCA Stadium, Chandigarh

Qualifier 2 – 1 June, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Final – 3 June, Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *