WTC फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

2025

आईपीएल के बाद 11 जून को इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम घोषित कर दी है।


WTC फाइनल की रेस से बाहर भारत

टेस्ट से रिटायरमेंट

भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गया था। अब तो विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया है। जबकि आर अश्विन तो पहले ही इस सीरीज के दौरान ही रिटायरमेंट लेकर घर वापस आ गए थे।

ENG vs IND

5 Test


भारत की टीम 20 जून से पहले इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने जाएगी। जहां भारत की नयी टेस्ट टीम और नया कप्तान देखने को मिलेगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून के बीच WTC फाइनल होगा। जो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में होने जा रहा है।


ऑस्ट्रेलिया की टीम –

  • पैट कमिंस (c )
  • उस्मान ख्वाजा,
  • ट्रैविस हेड
  • स्टीव स्मिथ
  • कैमरॉन ग्रीन
  • सैम कोंस्टॉस
  • मार्नुस लाबुसने
  • जॉश इंग्लिश
  • एलेक्स कैरी
  • स्कॉट बोलैंड
  • जॉस हेजलवुड
  • मैथ्यू कुहनेमनं
  • नैथन लॉयन
  • मिचिल स्टार्क
  • बी वेबस्टर
  • रिजर्व – ब्रेंडन डोग्गेट


साउथ अफ्रीका की टीम –

  • टेम्बा बावुमा (c)
  • टोनी डी जॉर्जी
  • एडेन मारक्रम
  • रियान रिकेल्टन
  • विआन मुल्डर
  • केशव महाराज
  • लुंगी एंगडी
  • कॉर्बिन बॉच
  • कायल वेरेयने
  • डेविड बेदिन्घम
  • ट्रिस्टन स्टब्स
  • सेनुरण मुथुसामी
  • डेन पैटर्सन
  • कागिसो रबाडा
  • मार्को यांसेन।

WTC Final

11-15 June – Lord’s Cricket Ground, London

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया एक ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। और अब उनकी नजर एक और ट्रॉफी जीतने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन टीम बना थी।
इनसे पहले न्यूजीलैंड 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन टीम बना थी।
इस बार यह मौका साउथ अफ्रीका टीम के भी पास होगा। इसके लिए साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया को हराना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *