टीम इंडिया के नए हेड कोच
लम्बे समय से टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम के रूप में गौतम गंभीर का नाम आ रहा था। जिसपर अब आधिकारिक पुष्टि हो गयी है। भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर बन गए है। और जल्द ही श्रीलंका श्रृंखला के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे।
गौतम गंभीर
पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद अब गौतम गंभीर पर टीम इंडिया को नए-नए खिताब जिताने का भार रहेगा। गौतम गंभीर हेड कोच के रूप में 27 जुलाई से शुरू हो रहे भारत vs श्रीलंका श्रृंखला में दिखेंगे।
जहाँ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जायेंगे।

INDIA vs SRI LANKA
देखना दिलचस्प होगा, श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारत के कौन-कौन से खिलाड़ियों का नाम रहेगा। क्या सीनियर खिलाड़ी आराम से लौटकर आएंगे या युवा टीम के कोच से गौतम गंभीर की कोचिंग शुरू होगी।

गंभीर का कार्यकाल 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में रहेगा।
इस दौरान 50 ओवर वर्ल्ड कप सबसे अहम रहेगा।

गौतम गंभीर 2007 & 2024 में वर्ल्ड कप विजेता की टीम में रहे है।
वह अपनी कप्तानी में आईपीएल में KKR को 2012 व 2014 में ट्रॉफी जीता चुके है ।
और 2024 में KKR के मेंटोर के रूप में काम करके टीम को तीसरी ट्रॉफी जितने में अपना योगदान दिया।
गौतम गंभीर –
“अपने तिरंगे, अपने लोगों, अपने देश की सेवा करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इस अवसर पर राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ़ की टीम को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूँ। मैं टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित और उत्साहित हूँ।
श्रीलंका दौरे पर शुबमण गिल दोनों फॉर्मेट के कप्तान हो सकते है।
कप्तान और हेड कोच की नई जोड़ी
विराट कोहली-रवि शास्त्री
रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़
शुबमण गिल-गौतम गंभीर !