भारत का Zimbabwe दौरा
एक तरफ सभी को टीम इंडिया की टी-20 वर्ल्डकप टीम का भारत आने का इंतजार है। जहाँ भारत की टीम ट्रॉफी जीतकर भारत आ रही है।
वहीं दूसरी ओर भारत की नयी टी-20 टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए 2 जुलाई को रवाना हो चुकी है।

Zimbabwe दौरे के लिए टीम
Zimbabwe दौरे के लिए पहले 2 टी-20 मैचों के लिए टीम में 3 बड़े बदलाव किये गए है। और 3 नए खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा गया है।
पहले 2 टी-20 मैच 6 व 7 जुलाई को है।
जबकि 10, 13 व 14 जुलाई को बचे हुए टी-20 मैच होंगे।

Zimbabwe दौरे पर जायेंगे संजू , यशस्वी और शिवम दुबे
संजू सैमसन, यशस्वी जैसवाल और शिवम दुबे टी-20 वर्ल्ड कप टीम के साथ है। और टीम के साथ पहले भारत आएंगे। फिर 6 जुलाई को हरारे में टीम से जुड़ने के लिए रवाना होंगे। लेकिन यह तीनों खिलाड़ी पहले 2 टी-20 से बाहर हो गए है।
टी-20 वर्ल्ड कप टीम को मौसम में खराबी के कारण भारत आने में देरी हुई है।

रिप्लेसमेंट खिलाड़ी
यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन (wk) और शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी घोषित कर दिए गए है। रिप्लेसमेंट के तौर पर साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (wk) और हर्षित राणा है। इनको पहले 2 टी-20 मैचों के लिए टीम में जोड़ा गया है।
Zimbabwe दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में पहले 2 टी-20 मैचों के लिए भारत की टीम।
भारत की टीम :
शुभमन गिल (कप्तान)
साई सुदर्शन
ऋतुराज गायकवाड़
अभिषेक शर्मा
जितेश शर्मा (wk)
रिंकू सिंह
ध्रुव जुरेल (wk)
हर्षित राणा
रियान पराग
वॉशिंगटन सुंदर
रवि बिश्नोई
आवेश खान
खलील अहमद
मुकेश कुमार
तुषार देशपांडे।
सभी के सभी 5 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जायेंगे। जो इस प्रकार होंगे।
6 जुलाई – 1st T20
7 जुलाई – 2nd T20
10 जुलाई – 3rd T20
13 जुलाई – 4th T20
14 जुलाई – 5th T20