Asia Cup 2025

India’s Squad Announcement

जैसा कि आपको पता है कि एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम घोषित कर दी गयी है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। जबकि उप कप्तान शुबमण गिल को बनाया गया है।

श्रेयस अय्यर और के एल राहुल का नाम Missing

टीम में श्रेयस अय्यर, के एल राहुल का नाम नहीं है। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बावजूद के एल राहुल न नाम एशिया कप में नहीं आया। टीम में राहुल से पहले 3 विकेट कीपर बल्लेबाज को चुना गया है। वहीं श्रेयस अय्यर का नाम न होना आज काफी बड़ा चर्चा का विषय बना है।

वहीं मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को भी नजर-अंदाज कर दिया गया है।

एशिया कप 2025 भारत की टीम :-

  • अभिषेक शर्मा
  • शुबमण गिल
  • तिलक वर्मा
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • शिवम दुबे
  • रिंकू सिंह
  • संजू सैमसन(wk)
  • जितेश शर्मा(wk)
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • हर्षित राणा
  • जसप्रीत बुमराह
  • अर्शदीप सिंह
  • वरुण चक्रवर्ती

Stand by Players –

  • यशस्वी जैसवाल
  • ध्रुव जुरेल(wk)
  • रियान पराग
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • प्रशिद्ध कृष्णा

यशस्वी जैसवाल जैसे ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाज को भी stand by पर रखा गया है।

एशिया कप टी-20 2025, 9 सितम्बर से UAE में खेला जायेगा। फाइनल 28 सितम्बर को होगा।


भारत के मैच –


भारत अपना पहला मैच 10 सितम्बर को UAE से खेलेगा। वहीं दूसरा मैच 14 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा। इसके बाद तीसरा मैच 19 सितम्बर को भारत और ओमान के बीच मैच खेला जायेगा।
लीग मैच के बाद सुपर 4 के मुकाबले खेले जायेंगे। सुपर 4 में ग्रुप A और ग्रुप B की 2 -2 टीमें जाएंगी।

ग्रुप A में

इंडिया

पाकिस्तान

ओमान

UAE है।

ग्रुप B में

बांग्लादेश

श्रीलंका

अफगानिस्तान

हॉन्ग कॉंग है।

भारत की संभावित XI

  • अभिषेक शर्मा
  • शुबमण गिल (vc)
  • तिलक वर्मा
  • सूर्यकुमार यादव (c)
  • संजू सैमसन(wk)
  • हार्दिक पांड्या
  • रिंकू सिंह/शिवम दुबे
  • अक्षर पटेल
  • जसप्रीत बुमराह
  • अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा
  • वरुण चक्रवर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *