IND vs AUS

First ODI

भारत, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी शुरुआत वनडे मैचों से करेगा। 27 नवंबर, शुक्रवार को वनडे श्रृंखला का पहला मैच खेला जायेगा। इस मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 9:10 बजे से होगा। जिसे आप सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकेंगे।

भारत इस दौरे पर 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगा। ऐसे में हर एक मैच जीतना टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा।

ऐसे में टीम इंडिया अपने बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतारेगी।
वहीं बात करें पहले वनडे मैच कि तो भारत की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार हो सकती है।

भारत की संभावित XI

  • शिखर धवन
  • मयंक अग्रवाल
  • विराट कोहली (कप्तान)
  • श्रेयस अय्यर
  • के एल राहुल (विकेटकीपर व उपकप्तान)
  • हार्दिक पांड्या
  • रवींद्र जडेजा
  • युजवेंद्र चहल
  • मोहम्मद शमी
  • जसप्रीत बुमराह
  • नवदीप सैनी।

ब्रेंच खिलाड़ी :

शुभमण गिल

मनीष पांडे

संजू सैमसन

कुलदीप यादव

शार्दुल ठाकुर

वैसे पहले वनडे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में आपका क्या ख्याल है। क्या आपको भी लगता है कि यही प्लेइंग 11 पहले मैच में उतर सकती है। या आप इसमें कुछ बदलाव भी देख रहे है। आप अपना जवाब हमें कमेंट कर सकते है। भारत इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे, टी-20 व टेस्ट तीनों फॉर्मेट खेलेगी। जो इस प्रकार होंगे।
3 वनडे
3 टी-20
4 टेस्ट

यह दौरा 27 नवंबर से शुरू होगा और 19 जनवरी 2021 तक चलेगा। पहले वनडे फिर टी-20 के मैच होंगे। इसके बाद टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी।

2 अभ्यास मैच

इस दौरे पर 2 अभ्यास मैच भी खेले जायेंगे जो टेस्ट फॉर्मेट में होंगे। पहला अभ्यास मैच इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होगी। यह 6 दिसंबर से खेला जायेगा। इसी बीच टी-20 के भी मैच होंगे।
दूसरा अभ्यास मैच टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होगी। यह मैच टेस्ट श्रृंखला से पहले होगा। दूसरा प्रैक्टिस मैच 11 दिसंबर से खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *