भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारत की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और लगातार अभ्यास कर रहे है।

रविवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आपस में टीम बनाकर मैच खेला।

सी के नायुडु इलेवन vs रणजीतसिंह जी इलेवन

इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी 2 टीमों में बट गए थें।

पहली टीम का नाम सी के नायुडु इलेवन टीम रखा गया।

जबकि दूसरी टीम का नाम रणजीतसिंह जी इलेवन टीम रखा गया।

विराट कोहली vs के एल राहुल

सी के नायुडु इलेवन टीम की ओर से विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे। जबकि रणजीतसिंह जी इलेवन टीम की ओर से के एल राहुल कप्तानी कर रहे थे।

यह मैच 40-40 ओवर का खेला गया। इस मैच में रणजीतसिंह जी इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 235 रन बनाये। और सी के नायुडु इलेवन टीम को 236 रन का लक्ष्य दिया।

रणजीतसिंह जी इलेवन टीम की ओर से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आये थे।

236 रन का लक्ष्य

35.4 ओवर में जीत

सी के नायुडु इलेवन टीम की ओर से पृथ्वी शॉ और शुभमण गिल ओपनिंग बल्लेबाजी करने गए। सी के नायुडु इलेवन टीम ने यह मैच 5 विकेट से 35.4 ओवर में जीत लिया। रविचंद्रन अश्विन और जडेजा अंत में नाबाद लौटे।

विराट के 91 रन

के एल राहुल के 83 रन

इस अभ्यास मैच में विराट कोहली ने सी के नायुडु इलेवन टीम की ओर 58 बॉल पर 91 रन की पारी खेली। जबकि रणजीतसिंह जी इलेवन टीम की ओर से के एल राहुल ने 66 बॉल पर 83 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के मैच

भारत इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे, टी-20 व टेस्ट तीनों फॉर्मेट खेलेगी। यह दौरा 27 नवंबर से शुरू होगा और 19 जनवरी 2021 तक चलेगा। पहले वनडे फिर टी-20 के मैच होंगे। इसके बाद टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी।

इस प्रकार होंगे मैच।


3 वनडे


3 टी-20


4 टेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *